Jaana Lyricsतू सुबह मेरी, मैं दिन तेरा
तू रूह मेरी, मैं जिस्म तेरा
दूर ना जाना, तरसा ना, जीने की तू है वजह
रहती है तू मुझमें, सीने में दिल की जगह
जाना तेरा दीवाना, चाहूँ कुछ तेरे सिवा ना
तुझ बिन अधूरा हूँ मैं, पूरा मुझको कर जाना
तू है मेरी आदतों में, शामिल इबादतों में
मेरी रब से गुज़ारिश है तू, मांगू तुझको रोजाना
जाना हो ओ-ओ, जाना हो ओ-ओ
जाना हो ओ-ओ (तू है मेरी आदतों, चाहूँ तुझको रोज़ाना)
जाना हो ओ-ओ, जाना हो ओ-ओ
जाना हो ओ-ओ (तू है मेरी आदतों, चाहूँ तुझको रोज़ाना)
जब से तू है नज़र में आया
मैं बादल और तू छाया
अब तो चाहत बरसाना
बातों में तेरी नशा है
दिल तुझमें ही डूबा है, ऐसा तो पहली दफा है
घूमूँ, तुझमें गुम होके, रह लूँ बस तेरा बनके
देदे तू दिल में पनाहें
चाहत तेरी ही चाहत, राहत तुझसे है राहत
इश्क़ तेरा, मेरी अब राहें
जाना तेरा दीवाना, तुझको ही अपना माना
दिल तेरा हो बैठा है, तू भी मेरी हो जाना
तू है मेरी करवटों में, बिखरी सी सिलवटों में
मेरे काँधे को अब जाना, तेरा बना है सिरहाना
जाना हो ओ-ओ, जाना हो ओ-ओ
जाना हो ओ-ओ (तू है मेरी आदतों, चाहूँ तुझको रोज़ाना)
जाना हो ओ-ओ, जाना हो ओ-ओ
जाना हो ओ-ओ (तू है मेरी आदतों, चाहूँ तुझको रोज़ाना)You might also like1